IND W vs SL W: श्रीलंका ने पहले T20 में टीम इंडिया को दिया इतने रनों का लक्ष्य, भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

NewsNationTv NaN days ago
IND W vs SL W
IND W vs SL W

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट पर 121 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए विश्मी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाई. जबकि भारत के लिए दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी को 1-1 सफलता मिली.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी. 

विश्मी गुणरत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी.