जुल-जुल सीतागढ़ पहाड़ संरक्षण समिति की बैठक

Prabhat Khabar NaN days ago

जुलजुल सीतागढ़ पहाड़ संरक्षण समिति की बैठक रविवार को हुई.

हजारीबाग. जुलजुल सीतागढ़ पहाड़ संरक्षण समिति की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता सदर उप-प्रमुख रविकांत सिंह उर्फ गोविंद सिंह ने की. बैठक में गुरहेत, पौता, बैहरी एवं सखिया पंचायतों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.

बैठक में सीतागढ़ पहाड़ क्षेत्र में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी. ग्राम सभा के माध्यम से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में नशा-पान, गाली-गलौज, मारपीट, झगड़ा-झंझट और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि ऐसी घटनाएं सामाजिक मर्यादा, कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं. संरक्षण समिति ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई, नियमित पुलिस गश्त, निगरानी व्यवस्था और स्थल को स्वच्छ व सुरक्षित बनाये रखने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की. साथ ही सूचना बोर्ड लगाये जाने की भी आवश्यकता बतायी गयी. बैठक के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने क्षेत्र की शांति, सुरक्षा, महिला सम्मान और प्राकृतिक संरक्षण के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया तथा प्रशासन से त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है