बिहार डीएलएड एडमिशन की सेकेंड लिस्ट जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक
Bihar DElEd 2nd Selection List OUT: बिहार डीएलएड में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से डीएलएड एडमिशन के लिए सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट जारी हो गई है. एडमिशन लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- bsebdeled.com पर जाना होगा.
Bihar DElEd 2nd Selection List OUT: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से डीएलएड एडमिशन के लिए सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट जारी हो गई है. एडमिशन लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- bsebdeled.com पर जाना होगा. बिहार डीएलएड प्रवेश शेड्यूल 2025 उन अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकन लेना चाहते हैं.
Bihar DElEd 2nd Selection List कैसे चेक करें
बिहार डीएलएड में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 5 फरवरी 2025 तक का समय दिया गया था. इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 29 नवंबर 2025 को शुरू हुई थी. अब काउंसलिंग में सेलेक्शन की सेकेंड लिस्ट जारी हो गई है.
- सबसे पहले बिहार डीएलएड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebdeled.com पर जाएं.
- होमपेज पर आपको “DElEd Counselling 2025” या “2nd Selection List” से जुड़ा लिंक दिखाई देगा.
- उस लिंक पर क्लिक करें.
- अब नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
- जरूरी जानकारी भरने के बाद Login / Submit बटन पर क्लिक करें.
- आपकी डीएलएड सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी.
- लिस्ट में अपना नाम, कॉलेज और अन्य विवरण ध्यान से चेक करें.
इन तारीखों का रखें ध्यान
शेड्यूल के अनुसार पहली चयन सूची 11 दिसंबर 2025 को जारी की गई थी. इसके बाद चयनित उम्मीदवार 11 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने का समय मिला. इसी अवधि में स्लाइड अप प्रक्रिया की अंतिम तिथि भी 18 दिसंबर तय की गई थी, जिन अभ्यर्थियों को विकल्प बदलना है वे 18 से 19 दिसंबर 2025 तक चॉइस फिलिंग कर सकते थे.
दूसरी चयन सूची 21 दिसंबर 2025 को जारी कर दी गई है और इसके लिए एडमिशन 21 से 26 दिसंबर 2025 तक होगा. इसके बाद तीसरी चयन सूची 3 जनवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी. तीसरे राउंड में चयनित उम्मीदवार 3 से 8 जनवरी 2026 तक नामांकन ले सकेंगे. अंत में सभी प्रशिक्षण संस्थानों को 9 जनवरी 2026 तक पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे समय सीमा का विशेष ध्यान रखें और सभी दस्तावेज पहले से तैयार रखें ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो.