IN-W vs SL-W 1st T20: छह में से तीन खिलाड़ी हुए रन आउट, श्रीलंका ने VIZAG में भारत के सामने रखा 122 रनों का लक्ष्य
IN-W vs SL-W 1st T20: श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने रविवार, 21 दिसंबर को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में विशाखापट्टनम के ACA-VDCA स्टेडियम में भारत के सामने जीत हासिल करने के लिए 122 रनों का लक्ष्य रखा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, VIZAG के मैदान पर…
IN-W vs SL-W 1st T20: श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने रविवार, 21 दिसंबर को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में विशाखापट्टनम के ACA-VDCA स्टेडियम में भारत के सामने जीत हासिल करने के लिए 122 रनों का लक्ष्य रखा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, VIZAG के मैदान पर भारतीय कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद श्रीलंका के लिए विष्मी गुणारत्ने ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 43 गेंदों पर 39 रन जोड़े। उनके अलावा हासिनी परेरा ने 23 गेंदों पर 20 रन, हर्षिता समरविक्रमा ने 23 गेंदों पर 21 रन और चमारी अट्टापट्टू ने 12 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली। मेहमान टीम के लिए तीन और खिलाड़ियों ने बल्लेबाज़ी की, लेकिन वो दहाई के निजी स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए। बताते चले कि उनके छह में से तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। इस तरह श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर भारत के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा।
बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ों की तो दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और क्रांति गौड़ ने एक-एक विकेट झटके।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी।