Latest WTC Points Table: WI को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंचा NZ, टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से भी नीचे

cricketnmore.com NaN days ago
Latest WTC Points Table: WI को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंचा NZ, टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान
Latest WTC Points Table: WI को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंचा NZ, टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान (Image Source: Google)

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025–27 की अंक तालिका में इस हफ्ते बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 323 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली और इसके साथ ही WTC स्टैंडिंग में मजबूत छलांग लगाई। नए WTC साइकिल की अपनी पहली

टेस्ट सीरीज खेल रही कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

दो जीत और एक ड्रॉ के दम पर न्यूजीलैंड अब तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जहां उसने भारत और साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। ये 2-0 की सीरीज जीत खास तौर पर न्यूजीलैंड के ओपनर्स डेवोन कॉनवे और कप्तान टॉम लैथम की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से संभव हो पाई। कॉनवे ने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाकर इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाले पहले न्यूजीलैंड बल्लेबाज बने। वहीं लैथम ने भी दो शानदार शतक जमाए। इस तरह कॉनवे और लैथम की जोड़ी फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में अपना दबदबा कायम रखा। एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराकर सीरीज को दो मैच बाकी रहते ही अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड पहले ही पर्थ और ब्रिस्बेन में हार चुका था और अब 0-3 से पीछे हो गया है। इसके साथ ही एशेज वापस जीतने की उसकी उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई हैं। अब इंग्लैंड को 5-0 से सीरीज हारने का खतरा भी नजर आ रहा है।