Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया की अजेय बढ़त, एडिलेड में इंग्लैंड को मिली 82 रन से मात
Ashes 2025: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 82 रन से हरा दिया. ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी की शतकीय पारियों ने मजबूत बढ़त दिलाई, जबकि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड की ऐतिहासिक रन चेज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
Ashes 2025: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को 82 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली. मैच में ट्रैविस हेड (Travis Head) और एलेक्स कैरी (Alex Carey) की शतकीय पारियों ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत नींव रखी, जबकि पैट कमिंस (Pat Cummins), मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और नाथन लियोन (Nathan Lyon) की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड की उम्मीदों को तोड़ दिया. इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए भरपूर संघर्ष किया, लेकिन ऐतिहासिक रन चेज के बावजूद टीम मंजिल तक नहीं पहुंच सकी.
हेड और कैरी की शतकीय साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया. हेड ने आक्रामक अंदाज में 170 रन की पारी खेली, जिसमें धैर्य और ताकत दोनों देखने को मिली. दूसरी ओर एलेक्स कैरी ने 72 रन बनाकर उनका शानदार साथ दिया. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी हुई, जिसने इंग्लैंड के गेंदबाजों को थका दिया. इस साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 349 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रन का विशाल लक्ष्य दिया. टेस्ट क्रिकेट में इतना बड़ा लक्ष्य हमेशा दबाव पैदा करता है और यही दबाव आगे चलकर इंग्लैंड पर भारी पड़ा.
इंग्लैंड की लड़खड़ाती शुरुआत
435 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बेन डकेट और ओली पोप जल्दी पवेलियन लौट गए, जिससे टीम दबाव में आ गई. जो रूट और हैरी ब्रूक ने बीच में साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सके. इसके बाद जैक क्रॉली ने शानदार 85 रन बनाए और इंग्लैंड की उम्मीदों को जिंदा रखा. हालांकि मध्यक्रम में एक बार फिर विकेट गिरने से इंग्लैंड 177 3 से सीधे 194 6 पर पहुंच गया. यह झटका मैच के निर्णायक मोड़ साबित हुआ.
जैमी स्मिथ और विल जैक्स का संघर्ष
चौथे और पांचवें दिन जैमी स्मिथ और विल जैक्स ने इंग्लैंड की ओर से जबरदस्त संघर्ष दिखाया. स्मिथ ने 60 रन की साहसी पारी खेली और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया. जैक्स ने भी धैर्य दिखाते हुए अहम रन जोड़े. दोनों के बीच 91 रन की साझेदारी हुई, जिससे इंग्लैंड लक्ष्य के करीब जाता नजर आया. अंतिम दिन जैक्स और कार्स ने भी विकेट बचाने की कोशिश की, लेकिन बढ़ता रन रेट और लगातार दबाव ने इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दीं.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
जब मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंचा, तब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अनुभव का पूरा फायदा उठाया. कप्तान पैट कमिंस ने अनुशासित लाइन लेंथ से तीन विकेट झटके. मिचेल स्टार्क ने तेज गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया और अहम विकेट लिए. नाथन लियोन ने धैर्य के साथ लंबा स्पेल डाला और बीच के ओवरों में रन गति पर लगाम लगाई. इंग्लैंड की पूरी टीम 352 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन से मैच अपने नाम कर लिया.
एशेज बरकरार और इतिहास कायम
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी बरकरार रखी और सीरीज में 3 0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने का इंतजार अब भी जारी है, क्योंकि टीम आखिरी बार 2010 11 में यहां सीरीज जीत सकी थी. घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा एक बार फिर साबित हुआ. हेड और कैरी की बल्लेबाजी तथा कमिंस, स्टार्क और लियोन की गेंदबाजी ने दिखा दिया कि क्यों ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाती है.