Deoghar News : आरके मिशन की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 3268 परीक्षार्थी

Prabhat Khabar NaN days ago

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को हुआ. इसमें इस परीक्षा में 3268 परीक्षार्थी शामिल हुए.

वरीय संवाददाता, देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को हुआ. यह परीक्षा देश के कई राज्यों में एक साथ आयोजित हुआ, जिसमें आसनसोल, छपरा, देवघर, इंफाल, कोलकाता, रांची व सिलीगुड़ी स्थित निर्धारित परीक्षा केंद्र भी शामिल थे. इस परीक्षा में कुल 3646 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3268 परीक्षार्थी शामिल हुए. दो घंटे की इस लिखित परीक्षा में गणित से 40 अंक, विज्ञान से 20 अंक, अंग्रेज़ी से 20 अंक तथा भाषा (हिंदी या बंगाली) से 20 अंकों के प्रश्न पूछे गये. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई. विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने बताया कि लिखित परीक्षा का परिणाम लगभग 10 दिनों (31 दिसंबर) के भीतर घोषित किये जाने की संभावना है. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जायेगा, जिसके आधार पर छात्रों का अंतिम चयन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों के लिए नया शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2026 से प्रारंभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है