Pakistan Team Dance: जिस ‘धुरंधर’ को किया बैन, उसके ही गाने पर पाकिस्तानी खिलाड़ी करने लगे डांस – VIDEO
पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया. जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी उसी गाने पर डांस करने लगे, जो इन दिनों धुरंधर फिल्म के कारण दुनियाभर में हिट हो चुका है.
इन दिनों पूरे भारत में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ की धूम है. रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म ने तहलका मचाया हुआ है और हर कोई इसकी ही चर्चा कर रहा है. यहां तक कि विदेशों में भी इस फिल्म के चर्चे हो रहे हैं. मगर पाकिस्तान समेत कुछ इस्लामिक देशों में इसे बैन किया गया है क्योंकि वो इसे पाकिस्तान की छवि खराब करने वाला बता रहे हैं. मगर बैन करने के बाद भी पाकिस्तानी भी खुद को इस फिल्म के गानों की धुन पर थिरकने से नहीं रोक सके हैं. इसका एक नजारा दिखा अंडर-19 एशिया कप में, जहां पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता और फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इसी फिल्म के एक मशहूर गाने पर डांस कर जश्न मनाया.
रविवार 21 दिसंबर को दुबई की आईसीसी एकेडमी में भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल खेला गया. इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने भारत को एकतरफा अंदाज में 191 रन से हराया. ये पाकिस्तान की अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहली ही जीत थी. ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खुश होना तो बनता था. मगर इस खुशी में वो उसी गाने पर नाचकर जश्न मनाने लगे, जिसका इस्तेमाल बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ में किया गया है.
अपने ही देश का बैन भूल गए पाकिस्तानी खिलाड़ी?
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने पाकिस्तान की जीत के बाद एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सभी पाक खिलाड़ी डांस कर रहे थे. इस दौरान वीडियो में वो गाना बज रहा है, जो धुरंधर फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री पर दिखाया गया है. ये गाना है ‘फस्ला’ (FA9LA), जिसे बहरीन के रैपर फ्लिपराची ने गाया है और DJ आउटलॉ कंपोज किया है. ये गाना और इस पर किया गया बलोच डांस इस वक्त पूरी दुनिया में हिट हो रखा है और कई वीडियो/रील्स इस पर बनाए जा रहे हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी भी बिल्कुल उसी अंदाज में इस गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
कैसा रहा मैच का हाल?
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने इस फाइनल में पहले बैटिंग की. ओपनर समीर मिन्हास के बेहतरीन शतक के दम पर पाकिस्तान ने 347 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. मिन्हास ने सिर्फ 119 गेंदों में 172 रन की पारी खेली, जो इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक था. मगर इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटते दिखे और पूरी टीम सिर्फ 156 रन पर ढेर हो गई. इस तरह पाकिस्तान ने 191 रन से मैच के साथ ही खिताब भी जीता.