टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन पर अश्विन की राय, संजू के रोल पर दिया बड़ा बयान
Ravichandran Ashwin on Indian Squad: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शुभमन गिल के बाहर होते ही यह तय हो गया था कि टी20 विश्व कप में संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे. टीम की बदली हुई रणनीति और पावरप्ले में आक्रामक खेल की सोच ने इस फैसले को मजबूत किया.
Ravichandran Ashwin on Indian Squad: भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी टी20 विश्व कप को लेकर चर्चाएं तेज हैं. टीम चयन के बाद कई सवाल उठे लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाहर होने और संजू सैमसन (Sanju Samson) को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलने पर हुई. पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस पूरे घटनाक्रम पर खुलकर बात की है. उनका मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में गिल के बाहर होने के बाद ही साफ हो गया था कि विश्व कप में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ संजू सैमसन ही पारी की शुरुआत करेंगे. अश्विन ने इसे टीम की बदली हुई सोच और रणनीति से जोडा है.
अश्विन ने क्यों बताया संजू का चयन तय
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जैसे ही शुभमन गिल चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों से बाहर हुए, तभी यह साफ हो गया था कि संजू सैमसन को विश्व कप में मौका मिलेगा. अश्विन के अनुसार यह फैसला अचानक नहीं लिया गया बल्कि यह पहले से तय दिशा में जा रहा था. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में कई बार हालात ऐसे बनते हैं जहां चीजें अपने आप सही जगह पर बैठ जाती हैं. संजू का टीम में आना भी कुछ ऐसा ही था.
- Gopinath Bordoloi : कौन हैं गोपीनाथ बोरदोलोई, जिनकी पीएम मोदी ने की असम में तारीफ?
- Genghis Khan : क्या वहशी था चंगेज खान, फिर कैसे उसने विश्व में सबसे बड़ा साम्राज्य खड़ा किया?
- Save Bangladeshi Hindus : बांग्लादेश में हिंदुओं को जिंदा जलाया जा रहा, क्या कर रही है सरकार और मानव अधिकार संस्थाएं?
शुभमन गिल को मिला भरपूर समर्थन
अश्विन ने यह भी माना कि सेलेक्टर्स ने शुभमन गिल को काफी समर्थन दिया. उन्हें टी20 टीम का उप कप्तान बनाया गया जो भरोसे का बडा संकेत था. लेकिन हालिया प्रदर्शन ने उनकी दावेदारी कमजोर कर दी. गिल एशिया कप के सामय टी20 टीम में लौटे थे लेकिन वह अपनी टेस्ट फॉर्म को छोटे प्रारूप में नहीं दोहरा सके. 18 टी20 पारियों में उनके आंकडे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे और टीम प्रबंधन को दूसरे विकल्पों पर सोचना पडा.
रणनीति में फिट बैठते हैं संजू और अभिषेक
अश्विन का मानना है कि भारतीय टीम अब पावरप्ले में आक्रामक खेल पर ज्यादा जोर दे रही है. पिछले विश्व कप में रोहित शर्मा ने इस सोच को आगे बढाया था. यही शैली अब टीम आगे भी अपनाना चाहती है. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा इस रणनीति के अनुरूप बल्लेबाजी करते हैं. दोनों शुरू से ही तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. इसी कारण यह जोडी मौजूदा समय में ज्यादा प्रभावी नजर आती है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर नजर
टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करेंगे. उनकी आक्रामक सोच और आधुनिक क्रिकेट की समझ टीम के लिए अहम मानी जा रही है. अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया है. टीम की घोषणा BCCI मुख्यालय में की गई जहां कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद थे. चयन में संतुलन और भविष्य की योजना दोनों को ध्यान में रखा गया है.
भारत की चुनौती
डिफेंडिंग चैंपियन भारत 7 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. टीम का लक्ष्य तीसरी बार खिताब जीतने का है. गिल और जितेश शर्मा जैसे खिलाडियों के बाहर होने से कुछ सवाल जरूर उठे हैं लेकिन सेलेक्टर्स को मौजूदा संयोजन पर भरोसा है. युवा और अनुभवी खिलाडियों का मिश्रण भारत को मजबूत दावेदार बनाता है. अब देखना होगा कि यह टीम मैदान पर कितना असरदार प्रदर्शन कर पाती है.
भारत का स्क्वाड- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).